जिन्हे ऑनलाइन पत्रिका सहभाग लेने में परेशानी हो रही हो वे
निम्न नंबर पर सम्पर्क करके प्रतियोगिता की पुस्तिका निशुल्क मंगवाए।
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा प्रान्त में जो हमेशा अकाल और अन्य संसाधनों के अभाव से दुर्गम बना हुवा था, जैन समाज अत्यल्प मात्रा में होने के साथ साथ धर्म से दूर होता हुवा जान पड़ता था साधुओ का अभाव इन अनेक कारण इसके लिए निमित्त बने हुवे थे | ऐसी धरा पर लातूर जिले के कसार सिरसी ग्राम में सन १९८९ में बा. ब्र. स्मिताताई शाह की अध्यक्षता में आदरणीय जीवनदादा पाटिल के कार्यक्षेत्र में श्री दिगंबर जैन सिद्धांत प्रसारक मंडल के नाम से संस्था का बीजारोपण हुवा | अल्प समय में ही आस पास के छोटे छोटे गांव में बसे जैन समाज के धर्मावलम्बियों को एकत्रित कर उन्हें धर्म से जोड़ने का प्रयास शुरू हुवा । धर्मसंस्कार शिक्षण शिबिर के माध्यम से छोटे छोटे शिबिरों का आयोजन करके उन्हें जैन धर्म के सामान्य ज्ञान से प ...MORE